Hindi, asked by zahrafrooty2, 7 hours ago

गुरु का महत्व par anuched likhiye​

Answers

Answered by TaniyaArmy
1

Answer:

गुरु के मार्ग दर्शन के बिना हम किसी भी प्रकार की शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकते है। हम सभी कार्यो को सूक्ष्मता से सीख सकते है, लेकिन उसके लिए हमे गुरु की निष्ठा करनी होगी और उनके सिखाये हुए मार्ग पर चलना होगा। गुरु की शिक्षा के कारण ही विद्यार्थी अपने जीवन में उन्नति करते है। गुरु सभी शिष्यों को एक समान समझते है।

Answered by itztaesprincessliza
0

Answer:

साधना तपस्या के द्वारा ॐ का चिन्तन करके व्यक्ति अपने सहस्त्रो पापों से मुक्त हो जाता है तथा मोक्ष को प्राप्त करता है. इसे प्रणव मंत्र भी कहा जाता है. यह ब्रह्मांड की अनाहत ध्वनि है और संपूर्ण ब्रह्मांड में यह अनवरत जारी है इसका न आरंभ है न अंतकार्टून कोना' किसी भी समाचार-पत्र को किस प्रकार प्रभावशाली बनाता है ?कार्टून कोना किसी भी समाचार पत्र को किस प्रकार प्रभावित बनाता है आंसर इसकी रचना अकबर के ही एक नवरतन दरबारी अबुल फज़ल ने की थी। इसमें अकबर के दरबार, उसके प्रशासन के बारे में चर्चा की गई है। इसके तीन ख्ण्ड हैं, जिनमें अंतिम खंड अकबरनामा (फ़ारसी: اکبر نامه), के नाम से है।

Similar questions