गैर कृषि क्रियाओं का क्या अर्थ है?पालमपूर गाँव की गैर कृषि क्रियाओं का उल्लेख करें ।
Answers
Answer:
पालमपुर गांव में गैर कृषि क्रियाएं-
पालमपुर में कार्यशील जनसंख्या का केवल 25% भाग गैर कृषि कार्यों में संलग्न है मुख्य गैर कृषि क्रियाएं निम्नलिखित हैं।
1-डेरी-पालमपुर गांव के लोग भैंस पालते हैं और दूध को निकट के बड़े गांव रायगंज में भी जाते हैं रायगंज में दूध संग्रहण एवं शीतल न केंद्र खुला हुआ है।2-लघु स्तरीय विनिर्माण-गांव के लगभग 50 लोग विनिर्माण कार्यों में लगी हुई हैं यहां भी निर्माण कार्य छोटे पैमाने पर किया जाता है और उत्पादन विधि बहुत सरल है।
3-कुटीर उद्योग-गांव में गन्ना पेरने
वाली मशीन लगी है यह मशीनें बिजली से चलाई जाती है किसान स्वयं उड़ जाए गणित तथा दूसरों के गन्ना खरीद कर गुण बनाते हैं और सहायपुर और व्यापारी को भेजते हैं।
4-व्यापार कार्य-पालमपुर के व्यापारी शहरों की थोक बाजारों से अनेक प्रकार की वस्तुएं खरीदते हैं तथा उन्हें गांव में लाकर बेचते हैं जैसे चावल गेहूं चाय तेल बिस्किट साबुन आदि भीड़भाड़ वाले इलाकों से खाने-पीने की वस्तुएं भी भेजी जाती है।
5-परिवहन वाहन-पालमपुर के लोग अनेक प्रकार के वाहन चलाते हैं जैसे रिक्शा जीप ट्रैक्टर ट्रक आदि यह वाहन वस्तुओं व यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते हैं और इसके बदले में वाहन चालकों को किराए के रूप में पैसे मिलते हैं।
6-प्रशिक्षण सेवा-पालमपुर गांव में एक कंप्यूटर केंद्र खुला हुआ है इस केंद्र में कंप्यूटर प्रशिक्षण के रूप में दो कंप्यूटर डिग्री धारक महिलाओं भी काम करती हैं पर्याप्त विद्यार्थी कंप्यूटर से सीख हैं