ग्राम गीत की प्रकृति क्या है?
Answers
प्रश्न :- ग्राम गीत की प्रकृति क्या है ?
अथवा
ग्राम गीत क्या होता है ?
उत्तर :- ' ग्राम गीत ' : जैसा नाम से ही स्पष्ट है
ग्राम गीत अर्थात ग्राम का गीत। यहां ग्राम से
अर्थ है ग्रामीण जीवन । इसका भावार्थ यह है
कि ग्रामीण छेत्र में गाए हुए गीतों को ग्राम गीत
कहते है ।ग्राम गीतों में हमारी देश की सभ्यता
और संस्कृतियों का उल्लेख मिलता है। ग्राम
गीतों में ग्रामीण भाषा , मुहावरों का अधिक
प्रयोग होता है।
कला गीत , अर्थात जहा गीतों का
कलात्मकता का महत्व होता है।
जैसे जीवन की सबसे पहला प्रारंभ अवस्था
शैशव अर्थ बचपन होता है ठीक उसी प्रकार
कला - गीत का बचपन ग्राम गीत को कहा
गया है।
'ग्राम गीत' , 'कला गीत' की रीढ़ की हड्डी भांति
है । जिस प्रकार रीड की हड्डी हमारे शरीर के
लिए महत्वपूर्ण है उसी प्रकार ग्राम गीत भी
कला गीत के लिए महत्वपूर्ण है।