ग्रामीण बस्ती की 4 समस्या बताइए??
sanjupatel50:
sanitation ,ventilation,drainage,eletrical.facility
Answers
Answered by
14
ग्रामीण बस्ती की 4 समस्या--------------
1-जल की आपूर्ति और बीमारियाँ
2-सिंचाई सुविधाएँ और सफ़ाई
3-भारी वर्षा एवं बाढ़
4-कच्ची सड़क एवं आधुनिक संचार के साधनों की कमी
5-स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी
1-जल की आपूर्ति और बीमारियाँ
2-सिंचाई सुविधाएँ और सफ़ाई
3-भारी वर्षा एवं बाढ़
4-कच्ची सड़क एवं आधुनिक संचार के साधनों की कमी
5-स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी
Answered by
0
ग्रामीण बस्ती की 4 समस्या बताइए?
ग्रामीण बस्ती की 4 समस्या इस प्रकार हैं :
- ग्रामीण बस्तियों में पेयजल की सबसे बड़ी समस्या होती है। ग्रामीण लोगों को पीने योग्य जन लाने के लिए दूर-दूर क्षेत्रों में जाना पड़ता है। गाँव में कुएं आदि भी उन्हें शुद्ध पेयजल नही गारंटी नही होते।
- ग्रामीण बस्तियां अक्सर बाढ़ और सूखे जैसी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित रहती हैं।
- ग्रामीण बस्तियों में शौचालय और कचरे के निपटान संबंधी समस्या होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय ना होने के कारण ग्रामीण लोग खुले में शौच करते हैं और शौच का निपटान ना होने के कारण बीमारियां फैलती हैं। इसके अलावा कचरे के साथ भी यही समस्या उत्पन्न होती है।
- ग्रामीण बस्तियों शिक्षा एवं स्वास्थ्य की कमी होती है जिसके कारण ग्रामीण लोग शिक्षा संबंधी अज्ञानता के कारण जागरूक नहीं बन पाते और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी जूझते रहते हैं।
#SPJ2
Learn more:
https://brainly.in/question/42721449
जन सुविधाओं का क्या अर्थ है ? यह क्यों महत्वपूर्ण है ? भारत में जन सुविधाओं के नाम लिखिए।
https://brainly.in/question/19595440
शहरीकरण से क्या अभिप्राय है ?
Similar questions
Sociology,
8 months ago
Biology,
8 months ago
Geography,
8 months ago
Political Science,
1 year ago
English,
1 year ago