Hindi, asked by preetijain46471, 1 year ago

ग्रामीण इलाको मे पानी की कमी की परेशानी को बताते हुए नव भारत संपादक को पत्र लिखेए।
Pls someone help me fast pls pls.....I will make ur answer brainliest n u will recieve 99 points...

Answers

Answered by atul103
15
सेवा में,
संपादक,
नवभारत टाइम्स
दिनांक 19-02-2017

विषय : पानी की समस्या पर नवभारत टाइम्स को पत्र

मान्यवर ,

मै आपका ध्यान दिल्ली नगरपालिका परिषद् के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण इलाको में व्याप्त भीषण जल संकट की और आकृष्ट करना चाहता हूँ।

महाशय , आपको यह जानकार आश्चर्य होगा की पिछले सात महीनों से हमारे क्षेत्र में प्रतिदिन नियमित रूप से जल की आपूर्ति नहीं की जा रही है।

प्रायः एक दिन के अंतर से जल की आपूर्ति की जा रही है। कभी-कभी तो लगातार दो दिनों तक भी नालों में पानी नहीं आता। इसके कारन मौहल्लेवासियों को अधिक समस्याओं का सामना करना पद रहा है।

अतः आपसे नम्र निवेदन है की मेरे मौहल्ले की इस समस्या के निराकरण हेतु यथासंभव कदम उठाये जाएँ , ताकि क्षेत्र के लोगों को आवश्यक जलापूर्ति की जा सके।

धन्यवाद।

क ख ग
दिल्ली
_______________________

☺✌☺✌☺✌☺
Answered by Srushti01
3
Hey mate!!

Here is your answer!!!

पानीपत चौक,
कलेच नगर,
रामपूर.
दि.२ जून २०१८
प्रती,
संपादक,
नव भारत.
विषय:पानी कि परेशानी बताते हुए शिकायती
पत्रl

आदरणीय संपादकजी,
हम ग्रामीण इलाके के निवासी है \ हमारे इलाके मे पानी की काफी कमी है/ निवासियो को इस कारन काफी तकलीफ होती है! कभी कभी तो घर मे पानी तक नही रहती.
कष्ट के लिए क्षमा !
भवदीय,
अ.ब.क


Hope it helps

Please mark it as BRAINLIEST...
Similar questions