Hindi, asked by sonuramela65, 7 months ago

'ग्रामीण जीवन अथवा परिवेश' कहने का क्या तात्पर्य है?
Please answer me. ​

Answers

Answered by shishir303
7

ग्रामीण परिवेश कहने से तात्पर्य ग्रामीण रहन-सहन और ग्रामीण जीवन-शैली से है।

परिवेश से तात्पर्य हमारे आस-पास की वातावरणीय स्थिति से होता है, जो हमारी जीवन शैली यानि रहन-सहन, भाषा, संस्कृति विश्व शादी को प्रभावित करती है।

सरल शब्दों में कहें तो किसी क्षेत्र विशेष में जिस तरह की जीवन-शैली को अपनाया जाता है, उसके कारण चारों जैसा वातावरण निर्मित हो जाता है, उस वातावरण को ही परिवेश कहा जाता है।

ग्रामीण लोग जिस तरह की जीवन-पद्धति या जीवन-शैली अपनाते हैं, उसके कारण उनके आस-पास का वातावरण एक परिवेश बन जाता है। इसी तरह शहरी में रहने वाले लोग जिस तरह की जीवन शैली का अनुसरण करते है, वो जीवन शैली शहरी परिवेश कहलाती है।

सरल शब्दों जीवन जीने की शैली से युक्त वातावरण ही परिवेश कहलाता है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by triptish10
7

Answer:

ग्रामीण परिवेश कहने से तात्पर्य ग्रामीण रहन-सहन और ग्रामीण जीवन शैली से है सरल शब्दों में कहें तो किसी क्षेत्र विशेष में जिस तरह की जीवन शैली को अपनाया जाता है उसके कारण चारों ओर जैसा वातावरण निर्मित हो जाता है उस वातावरण को ही परिवेश कहा जाता है

Explanation:

Similar questions