Hindi, asked by prachi6055, 3 months ago

ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय का दौरा कीजिए) निश्चित ही आप वहाँ अपनी तुलना में विद्यार्थियों को सुविधाओं
से वंचित पारी। शहरी वातावरण और ग्रामीण वातावरण के विद्यार्थियों की सांपेन तुलना कीजिए​

Answers

Answered by patildadaso20
0

Answer:

आजादी के कई दशक बाद भी भारत इतनी असमानताओं से भरा पड़ा है कि अक्सर यह कहा जाता है कि यहां दो देश हैं - एक भारत एवं एक इंडिया। यह देश के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों की दो अलग-अलग वास्तविकताओं को दर्शाता है। लेकिन यह आवश्यक है कि ग्रामीण एवं शहरी दोनों ही क्षेत्रों के निवासी एक दूसरे के साथ सद्भाव पूर्वक रहें। राष्ट्रीय सर्वेक्षण संगठन के अनुसार वर्ष 2009-10 में देश के ग्रामीण इलाकों में औसत प्रति व्यक्ति मासिक खर्च 1054 रुपए था, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह में 1984 रूपए था, जिसका मतलब है कि शहरी निवासियों का प्रति व्यक्ति खर्च गांवों में रहने वाले लोगों की तुलना में 88% प्रतिशत अधिक था।

Similar questions