ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के विकास कार्यक्रम के बारे में बताये
Answers
ग्रामीण विकास जहाँ एक ओर कृषि, पशुपालन और कुटीर उद्दोगों के विकास पर निर्भर है, वहीं इन कार्यों के लिये आधारभूत संसाधनों की उपलब्धता तथा ग्रामीण रोजगार भी जरूरी है जिससे गाँवों की निर्धनता दूर होकर उनका कायाकल्प हो सके। इस दृष्टि से स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद ग्रामीण विकास के लिये सरकारी स्तर पर अनेक प्रयास किए गए।
Hope it helps you
Concept: ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के विकास कार्यक्रम के बारे में बताये
Given: कुछ संकेत और प्रश्न
Find: उचित जानकारी और सही उत्तर
Solution: १) आज के समय में छह वर्ष से लेकर १४ वर्ष की आयु के बच्चों का स्कूल में जाते हैं .
२) मगर ११ वर्ष से १४ वर्ष की आयु की लड़किया ९६ % ह।
आज केवल ४ परसेंट लड़किया ही स्कूल नहीं पाती है।
३) लेकिन कुछ साल पहले केवल ३०-३०% बच्चे ही स्कूल जा पाते थे ।
४) ग्रामीण स्कूल कम सुविधाओं के कारण ग्रामीण छात्र मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाती है।
५) लेकिन आजकल ग्रामीण स्कूलों में शौचालय बनाये गए है।
है।
६) सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा ग्रामीण स्कूलों में मिड डे मील जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है।
७) ग्रामीण स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से एडूसेट के उपकरण लगाए गए हैं
इसीलिए, ग्रामीण शिक्षा बोहोत ज़रूरी है।
#SPJ3