Hindi, asked by rajeshkumarsahu10071, 2 months ago

ग्रामीण और नगरीय समुदाय में कोई पाँच अन्तर लिखिये ।​

Answers

Answered by mishraratna65
1

Explanation:

उत्तर -विभिन्न आधार पर ग्रामीण एवं नगरीय जीवन में अंतर-

क्र.

आधार ग्रामीण जीवन नगरीय जीवन

1.

व्यवसाय (Occupations)

सारे किसान और उनके परिवार, समुदाय में खेती के अतिरिक्त साधारणत: अन्य व्यवसायों के कुछ प्रतिनिधि होते हैं।

सब लोग विशेषत: वस्तुओं का निर्माण, यांत्रिक कार्य, व्यापार, उद्योग, व्यवसाय, शासन के तथा दूसरे खेती के अतिरिक्त व्यवसाय करते हैं।

2.

परिवेश (Environment)

मानवीय सामाजिक परिवेश पर प्रकृति की प्रबलता होती है। लोगों का प्रकृति से प्रत्यक्ष सम्बन्ध होता है।

प्रकृति से अधिक पृथक्ता प्राकृतिक परिवेश पर मनुष्य के बनाए हुए परिवेश की प्रबलता। बुरी हवा, पत्थर और लोहा।

3.

समुदायों का आकार

(Size of communities)

छोटे समुदाय, कृषिवाद और समुदाय के आकार में आपस में नकारात्मक(Negative) सम्बन्ध है।

उसी देश और उसी काल में ग्रामीण समुदाय की अपेक्षा नगरीय समुदायों का आकार निश्चित रूप से बड़ा होता है, अर्थात् नगरीयता (Urbanity) और समुदाय के आकार में परस्पर सकारात्मक (Positive) सम्बन्ध है।

4.

जनसंख्या का घनत्व

(Density of population)

उसी देश और उसी काल में नगरीय समुदाय की अपेक्षा जनसंख्या का घनत्व कम होता है। साधारणतया घनत्व कम होता है। साधारणतया घनत्व और ग्रामीणता (Rurality) में नकारात्मक सम्बन्ध है।

ग्रामीण समुदायों से कहीं अधिक नगरीयता और घनत्व में आपस में सकारात्मक सम्बन्ध है।

5.

जनसंख्या की सजातीयता और विजातीयता

(Homogeneity and het erogeneity of the population)

नगरीय जनसंख्या की तुलना में ग्रामीण समुदायों में प्रजातीय और मानसिक लक्षणों में अधिक सजातीयता होती है। (विजातीयता से नकारात्मक पारस्परिक सम्बन्ध)

ग्रामीण समुदायों की तुलना में (उसी देश और उसी काल में) अधिक विजातीयता। नगरीयता और विजातीयता में सकारात्मक पारस्परिक सम्बन्ध है।

Similar questions