Hindi, asked by monupal9039, 3 months ago

ग्रामीण साख में महाजन आज भी महत्वपूर्ण है क्यों​

Answers

Answered by shishir303
18

¿ ग्रामीण साख में महाजन आज भी महत्वपूर्ण है क्यों​ ?

✎... ग्रामीण साख में महाजन आज भी निम्नलिखित कारणों से महत्वपूर्ण है...

  • महाजनों से ऋण लेना एक आसान प्रक्रिया होती है, जिसमें कागज कार्यवाही की कम आवश्यकता पड़ती है, इस कारण महाजन का ग्रामीण साख में एक अलग महत्व है।
  • महाजन अधिकतर स्थानीय ही होते हैं, जिससे उन तक किसी भी समय और आसान पहुँच होती है।
  • ग्रामीण साख में किसान, जमीन और आभूषण आदि रखकर आसानी से ऋण प्रदान कर लेते हैं, जिससे यह ग्रामीणों में लोकप्रिय होते हैं।
  • सामाजिक संबंध भी इसके लिए जिम्मेदार होते हैं। महाजनों तथा ऋण प्राप्तकर्ता का आपसी संबंध इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions