Sociology, asked by ashishgodbole987, 2 months ago

ग्रामीण विकास से संबंधित समस्याओं की व्याख्या कीजिए​

Answers

Answered by thakurharsh9559
10

Answer:

गरीबी, पानी की कमी, भवनों में स्थान का अभाव, वित्तीय एवं तकनीकी अभाव, भवनों का कच्चा होना एवं रूढ़िवादिता आदि ग्रामीण स्वच्छता में बाधक तत्व हैं। सांस्कृतिक रूप से शौचालयों को स्वीकारना भी एक समस्या है। ग्रामीण ऊर्जा:- पर्यावरण ऊर्जा का आधार है तथा ऊर्जा विकास का मूल बिन्दु है।

Answered by vijayksynergy
0

ग्रामीण क्षेत्र में कम सुविधाए होने के कारण समस्याए बढ़ती रहती है।

भारतीय ग्रामीण क्षेत्र में पाई जाने वाली समस्याए:

  • बेरोज़गारी,
  • अशिक्षा,
  • अंधकार,
  • पानी,
  • बिजली,
  • आवास,
  • अंधविश्वास,
  • सड़क,
  • सिंचाई

उपर्युक्त समस्या के कारण:

  • कृषि पर निर्भरता
  • मौसमी और प्रच्छन बेरोज़गारी
  • पढाई लिखाई में कमी होना

उपर्युक्त समस्या के समाधान:

  • लोगो को शिक्षित करना।
  • लोगो तक परिवहन सुविधा में बढ़ोतरी करना।
  • सरकार द्वारा दी गई सुविधाए के बारे में जानकारी देना।
Similar questions