Political Science, asked by gujjarabhi402, 6 months ago

ग्राम पंचायत का सदस्य बनने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए​

Answers

Answered by shishir303
3

O  ग्राम पंचायत का सदस्य बनने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए​?

► ग्राम पंचायत का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होती है। ग्राम पंचायत भारत की पंचायती राज प्रणाली में सबसे छोटे स्तर की शासन व्यवस्था है, जो गाँव या कस्बे के स्तर की स्वशासन व्यवस्था होती है। यह भारत के स्थानीय स्वशासन का एक रूप है। ग्राम पंचायत में के ग्राम सभा होती है, जिसका सर्वोच्च प्रतिनिधि सरपंच कहलाता है। ग्राम पंचायत के लिए विधिवत चुनाव होते हैं और ग्राम सभा के सदस्यों का निर्वाचन किया जाता है ग्राम पंचायत का सदस्य बनने के लिये की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions