Social Sciences, asked by shivamsingh711, 5 months ago

ग्राम सभा क्या हैं ? ग्राम सभा के कोई चार काम बताइये​

Answers

Answered by Anonymous
3

\huge{\boxed{\red{\bf{Answer:-}}}}

ग्राम सभा किसी एक गांव या पंचायत का चुनाव करने वाले गांवों के समूह की मतदाता सूची में शामिल व्यक्तियों से मिलकर बनी संस्था है। गतिशील और प्रबुध्द ग्राम सभा पंचायती राज की सफलता के केंद्र में होती है। किसी ग्राम की निर्वाचक नामावली में जो नाम दर्ज होते हैं उन व्यक्तियों को सामूहिक रूप से ग्राम सभा कहा जाता है।

ग्राम सभा के कार्य

  1. ग्राम सभा गाँव के हित में योजना बनाती है, और उन्हें लागू करती है।
  2. ग्राम सभा ग्राम पंचायत का बजट पारित कर एकत्रण के नियम बनाती है।
  3. सार्वजनिक संपत्तियों की रक्षा करती है।
  4. लाभार्थियों का चयन करती है।
  5. जनसुनवाई के माध्यम से पारदर्शिता एवं जवाबदेही लाती है।
  6. समाज के सभी वर्गों मे मेल-जोल व एकता बढ़ाने का काम करती है।
  7. प्रौढ़ शिक्षा का कार्यक्रम की व्यवस्था करती है।
  8. अन्य मामले जो पहले से तय हों (जैसे परिवार कल्याण, पर्यावरण सुधार,टीकाकरण)

{\huge{\fcolorbox{black}{WHITE}{♡HAN JU HUI♡}}}

Similar questions