Social Sciences, asked by diyabhana, 3 months ago

ग्राम सभाव ग्रामपंचायत में अन्तर लिखिए?
hindi me​

Answers

Answered by DineshThakran
0

Answer:

Please mark as Brainliest!!!

Explanation:

ग्राम सभा और ग्राम पंचायत में अंतर:

1. ग्राम सभा में एक गांव (या गांवों के समूह) के सभी वयस्क (18 से ऊपर) सदस्य होते हैं। जबकि, ग्राम पंचायत एक छोटा सा निकाय है जिसके सदस्य चुने जाते हैं।

2. ग्राम पंचायत की अवधि आमतौर पर 5 साल होती है, जबकि ग्राम सभा एक स्थायी निकाय है और विघटन के अधीन नहीं है। 3. ग्राम पंचायत ग्राम सभा का एक कार्यकारी अंग है। ग्राम सभा ग्राम पंचायत के काम पर नज़र रखता है और मूल्यांकन करता है। 4. ग्राम पंचायत अधिकारी पंचायती राज विभाग का अधिकारी होता है जो पंचायत (प्रधन व् सदस्यों) के प्रति जवाबदेह होता है। तथा ग्राम विकास अधिकारी ग्रामीण विकास मंत्रालय का अधिकारी होता है जो ग्राम सभा(व्यस्क मतदाताओं का समूह) के प्रति उत्तरदाई होता है।

Hope it will help you!!!

Similar questions