History, asked by manoharsingh15747, 5 months ago

गैर मुसलमानों (यहूदी, ईसाई, हिंदू) से वसूला जाने वाला कर (Tax) किस नाम से जाना जाता था?​

Answers

Answered by sahirahmed2001
0

गैर मुसलमानों (यहूदी, ईसाई, हिंदू) से वसूला जाने वाला कर (Tax) किस नाम से जाना जाता था?

Answered by bhatiamona
0

गैर मुसलमानों (यहूदी, ईसाई, हिंदू) से वसूला जाने वाला कर (Tax) किस नाम से जाना जाता था?​

गैर मुसलमानों (यहूदी, ईसाई, हिंदू) से वसूला जाने वाला कर (Tax) को जजिया कर (टैक्स) कहा जाता है|

जजिया कर एक प्रकार का धार्मिक कर है| इसे मुस्लिम राज्य में रहने वाले लोग गैर गैर मुसलमानों (यहूदी, ईसाई, हिंदू) से वसूला करते थे| इस्लामिक राज्य में सिर्फ मुस्लिमों को ही रहने की इजाजत थी यदि इस धर्म के सिवाय कोई और रहेगा तो उसे धार्मिक कर देना होगा।इस कर से आने वाली राधन शि को दान, तनख्वाह और पेंशन बांटने के लिए प्रयोग में लाते थे|

       भारत में इसका प्रथम साक्ष्य मुहम्मद बिन कासिम ने कर की शुरुआत की थी|

Similar questions