ग्रामसेवक किसकी रचना हैग्रामसेवक किसकी रचना है
Answers
Answered by
1
¿ ग्रामसेवक किसकी रचना है ?
➲ आचार्य बिनोवा भावे की।
✎... ‘ग्राम सेवा’ निबंध ‘आचार्य बिनोवा भावे’ की रचना है। इस निबंध के माध्यम से आचार्य ने भारत के गाँवों के महत्व को समझाने का प्रयत्न किया है। आचार्ज जी के अनुसार हर मनुष्य को अपने गाँवों की सेवा के लिये आगे आना चाहिए। असली भारत गाँवों मे ही बसता है, इसलिये गाँवों की सेवा करना ही भारत की सेवा करना है। आचार्य जी के अनुसार भारत के गाँव ही भारत के आधार है, भारत की आत्मा ही गाँवो में बसती है। इसलिये ग्राम सेवा ही सच्ची देश सेवा है। उन्होंने देश के युवाओं से अपने गाँवों को समझने का प्रयत्न किया है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions