गुरु ने चेले के कान में क्या उपाय सुझाया
Answers
Answered by
1
गुरु ने चेले के कान में क्या उपाय सुझाया :
यह प्रश्न गुरु और चेला कहना का है |
अंधेर नगरी है , का राजा निरा मूर्ख था | जब राजा चेले को फांसी देने वाले थे तब चेले ने राजा से कहा मेरी अंतिम इच्छा अपने गुरु से मिलने की है | गुरु चेले के कान में कुछ बोलता है और वह आपस में बहस करने लगते है कि इस समय मैं फांसी चढूंगा | आपस में लड़ाई करने लगे |
राजा ने उन दोनों को अपने पास बुलाया और झगड़ा का कारण पूछा तो गुरु ने कहा कि यह बहुत ही शुभ मुहूर्त है। इस मुहूर्त में जो फाँसी पर चढ़ेगा वह रोजा नहीं बल्कि चक्रवर्ती बनेगा। मूर्ख राजा यह सुनकर बोला , मैं मैं फांसी चढूंगा | राजा को फाँसी पर चढ़ा दिया गया। इर प्रकार अंधेर नगरी को मुर्ख राजा से छुटकारा मिल गया |
Similar questions
Math,
1 month ago
Social Sciences,
3 months ago
English,
10 months ago
World Languages,
10 months ago