Hindi, asked by riu86, 11 months ago

गुरु नानक ने हमे क्या शिक्षा दी है?(
१५० शब्दों में )

Answers

Answered by colourmedia
2

Answer

गुरुनानक देव जी की दस शिक्षाएं  

1. ईश्वर एक है.

2. सदैव एक ही ईश्वर की उपासना करो.

3. ईश्वर सब जगह और प्राणी मात्र में मौजूद है.

4. ईश्वर की भक्ति करने वालों को किसी का भय नहीं रहता.

5. ईमानदारी से और मेहनत कर के उदरपूर्ति करनी चाहिए.

6. बुरा कार्य करने के बारे में न सोचें और न किसी को सताएं.

7. सदैव प्रसन्न रहना चाहिए. ईश्वर से सदा अपने लिए क्षमा मांगनी चाहिए.

8. मेहनत और ईमानदारी की कमाई में से ज़रूरतमंद को भी कुछ देना चाहिए.

9. सभी स्त्री और पुरुष बराबर हैं.

10. भोजन शरीर को ज़िंदा रखने के लिए जरूरी है पर लोभ-लालच व संग्रहवृत्ति बुरी है.

Explanation:

Similar questions