Hindi, asked by veeksha74, 5 months ago

गुरु नानक देव जी ने ओउम् के बारे में क्या कहा है? pls answwr fast its urgent pls no spam . ​

Answers

Answered by pradipsinha675
2

Explanation:

नानक (पंजाबी:ਨਾਨਕ) (कार्तिक पूर्णिमा 1469 – 22 सितंबर 1539) सिखों के प्रथम (आदि )गुरु हैं।[1] इनके अनुयायी इन्हें नानक, नानक देव जी, बाबा नानक और नानकशाह नामों से संबोधित करते हैं। नानक अपने व्यक्तित्व में दार्शनिक, योगी, गृहस्थ, धर्मसुधारक, समाजसुधारक, कवि, देशभक्त और विश्वबंधु - सभी के गुण समेटे हुए थे।

जन्म

नानक

कार्तिक पूर्णिमा, संवत् १५२७ अथवा 15 अप्रैल 1469

राय भोई की तलवंडी, (वर्तमान ननकाना साहिब, पंजाब, पाकिस्तान, पाकिस्तान)

मृत्यु

22 सितंबर 1539

करतारपुर

स्मारक समाधि

करतारपुर

सक्रिय वर्ष

1499–1539

ननकाना साहिब

इनका जन्म रावी नदी के किनारे स्थित तलवंडी नामक गाँव में कार्तिकी पूर्णिमा को एक खत्रीकुल में हुआ था। तलवंडी पाकिस्तान में पंजाब प्रान्त का एक शहर है। कुछ विद्वान इनकी जन्मतिथि 15 अप्रैल, 1469 मानते हैं। किंतु प्रचलित तिथि कार्तिक पूर्णिमा ही है, जो अक्टूबर-नवंबर में दीवाली के १५ दिन बाद पड़ती है। इनके पिता का नाम मेहता कालूचंद खत्री तथा माता का नाम तृप्ता देवी था। तलवंडी का नाम आगे चलकर नानक के नाम पर ननकाना पड़ गया। इनकी बहन का नाम नानकी था।

पूर्वाधिकारी

जन्म से

उत्तराधिकारी

गुरु अंगद देव

धार्मिक मान्यता

सिख पंथ की स्थापना

जीवनसाथी

सुलक्खनी देवी

माता-पिता

लाला कल्याण राय (मेहता कालू जी), माता तृप्ता देवी जी

अंतिम स्थान

करतारपुर

Similar questions