Social Sciences, asked by ragindergil08120, 8 months ago

गुरु नानक देव जी पर लेख​

Answers

Answered by hasitasrini
8

Answer:

Explanation: नानक देव का जन्म सम्वत् 1526 (सन् 1469 ई.) में तलवंडी नामक गाँव में हुआ। इनके पिता का नाम कालू और माता का नाम तृप्ता देवी था। इनका जन्म स्थान आज “ननकाना” नाम से प्रसिद्ध है जो कि पाकिस्तान के शेखपुर जिलें में स्थित हैं। इनके पिता पटवारी थे और इनकी माँ सात्त्विक विचारों की महिला थी। नानक देव बचपन से ही ईश्वर भक्ति में लीन रहते थे। संसार से उन्हें कोई विशेष लगाव नहीं था। उनका जीवन अनक चमत्कार पूर्ण घटनाओं से भरा हुआ है। कहा जाता है कि एक बार जब ये भैंस चराने गए तो उन्हें नींद आ गई। धूप के कारण उन्हें पसीना आने लगा। कहा जाता है कि एक सर्प ने उनके ऊपर छाया की। बड़े होने पर उनके पिताजी ने उन्हें व्यापार में लगाना चाहा और उन्हें रूपये देकर सामान खरीदने भेजा। नानक उन पैसों से साधु-सन्तों को भोजन कराकर खाली हाथ लौट आए। पिताजी ने काफी डाँटा फटकारा। इसके बाद नवाब दौलता खाँ के यहाँ इनकी नौकरी लगवा दी गई और वहाँ भी ये अपनी आदतों से मजबूर रहे। एक दिन आटा तोलते समय “तेरा तेरा” करते सारा आटा तोल दिया। परिणाम स्वरूप नौकरी से हाथ धोना पड़ा।

Similar questions