गुरु और शिष्य मे मोबाईल के लाभ और हानि का संवाद लेखन
Answers
Answered by
3
गुरु - श्याम कैसे हो?
श्याम- मैं अच्छा हूं।आप कैसे हो?
गुरु - मैं भी ठीक हूं पर आजकल एक खबर से बहुत परेशान हूँ।
श्याम- क्या बात सर ?
गुरु - मोबाइल को लेकर। तुम बताओ मोबाइल अच्छा है या बुरा।
श्याम - सर मोबाइल से लाभ भी है और हानी भी क्योंकि हर चीज़ का लाभ है तो नुकसान भी होता है।मोबाइल के प्रयोग से हम बात चीत कर पाते है पर वहीं दूसरी ओर लोगों की जान भी ले रही है। कभी कोई सेल्फ़ी लेते वक्त गिर जाता है तो कभी कोई विडियो बनाकर वायरल कर देता है,तो कैंसर जैसी बीमारी भी फैल रही है।
गुरु - हां, ये तो है कि जरुरत से ज्यादा चीज़े मिलने पर उसका गलत असर होता है। इसलिए मैं परेशान हूँ।
श्याम- हां सर । चलो आज से मोबाइल को कम चलाना और लोगो को जागरूक करने में मैं आपके साथ हूँ।
गुरु - हां, जरुर।
श्याम- अच्छा अब चलता हूँ सर ।
Similar questions