। गौरा सबको कैसे पहचानने लगी थी?
Answers
Answered by
1
प्रश्न :- गौरा सबको कैसे पहचानने लगी थी ?
उतर :- महादेवी वर्मा ने 'गौरा ' में एक गाय जिसका नाम गौरा था , का वर्णन किया है l
उन्होंने बताया है कि,
- घर आने के कुछ ही दिनों में गौरा अपने स्वभाव एवं व्यवहार के चलते घर में पल रहे अन्य पशु-पक्षियों से इतनी घुल-मिल गई कि उनके मध्य छोटे-बड़े का कोई अन्तर ही नहीं रह गया ।
- वह लेखिका को उसकी आवाज से ही नहीं अपितु उनके पैरों की आहट-मात्र से ही पहचानने लगी थी ।
यह भी देखें :-
अगर कालिदास यहां आकर कहें कि 'अपने बहुत से सुंदर गुणों से सुहानी लगने
वाली, स्त्रियों का जी खिलानेवाली, पेड़ों की टहनियो...
https://brainly.in/question/38656974
मानव शरीर में पेट का स्थान नीचे है हृदय का ऊपर और मस्तिष्क का सबसे उपरा पशुओं की तरह
उसका पेट और मानस समानान्तर रेखा में...
https://brainly.in/question/38667606
Similar questions