Hindi, asked by subhanpasha5695, 2 days ago

गौरीश का संधि विच्छेद​

Answers

Answered by sargam48
2

Answer:

गौरी + ईश is the answer of your question

Answered by vikasbarman272
0

गौरीश का संधि विच्छेद : गौरी+ईश

  • संधि विच्छेद:- दो शब्दों के मेल से बने शब्द को पुनः (फिर से) अलग अलग करने को संधि विच्छेद कहते हैं। अर्थात संधि शब्दों को अलग अलग करने को ही संधि विच्छेद कहलाता है। विच्छेद का तात्पर्य यह है पृथक करना। जैसे 'हिमा' और 'लय' दोनों को मिला देने पर बनता है 'हिमालय'।
  • संधि का अर्थ होता है आपस में मेल जिस प्रकार दो प्राणियों में व्यक्तियों में मेल होता है तो उसके विचार आपस में मिलते जुलते ही होते हैं ऐसे प्रकार के शब्दों में वर्णो के मेल होता है। व्याकरण की इसी भाषा को या शब्दों में वर्णों के इस मेल को ही संधि के नाम से पहचाना जाता है तथा इसके द्वारा हुई शब्द रचना को संधि विच्छेद कहते हैं।
  • संधि तीन प्रकार के होते हैं
  1. स्वर संधि ।
  2. व्यंजन संधि
  3. विसर्ग संधि।

For more questions

https://brainly.in/question/4573806

https://brainly.in/question/5041448

#SPJ3

Similar questions