Hindi, asked by Anonymous, 5 hours ago

गारी शब्द का अर्थ क्या है?
1. अच्छा
2. शुद्ध
3. गाली
4. अपशब्द
Can Choose Multiple Options !

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

➲ 3. गाली

⏩ ‘गारी’ शब्द का अर्थ है, ‘गाली’ देना।

गारी शब्द अनेक भारतीय आंचलिक भाषाओं  में प्रयुक्त किया जाता है, जिसका अर्थ गाली होता है।

यहाँ पर कबीर के एक दोहे से समझते हैं...

आवत गारी एक है, उलटत होय अनेक।

कहैं कबीर नहिं उलटिये, वही एक की एक।

कबीर कहते हैं कि जब गाली आती है तो एक ही होती है, लेकिन उसका जवाब दिया जाता है तो उसकी संख्या बढ़ती जाती है अर्थात यदि कोई किसी को गाली दे तो बुद्धिमान आदमी का कर्तव्य है कि वह चुप हो जाए। अगर बदले में वो भी गाली देगा तो फिर यह सिलसिला शुरू हो जाएगा।

यहाँ पर कबीर ने ‘गाली’ के लिए ‘गारी’ शब्द का प्रयोग किया है  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions