ग्रीष्म अवकाश में घूमने का कार्यक्रम बनाते हुए भाई-बहन के बीच संवाद❗❗
Answers
ग्रीष्म अवकाश में घूमने का कार्यक्रम बनाते हुए भाई-बहन के बीच संवाद...
वरुण : वंशिका, ग्रीष्म अवकाश में तुम्हारा मन कहाँ घूमने जाने को कर रहा है।
वंशिका : भैया, मेरा मन तो गोवा घूमने का कर रहा है। मैंने गोवा के सुंदर समुद्र तटों के बारे में बहुत कुछ सुना है, गर्मी की छुट्टियों में वहाँ पर मजा आ जाएगा।
वरुण : सुना तो मैंने भी बहुत कुछ है। मेरा भी मन है, क्यों ना इस बार गोवा घूमने का ही कार्यक्रम बनाया जाए।
वंशिका : हाँ, मैं भी यही सोच रही थी। बस मम्मी-पापा को राजी करना बाकी है।
वरुण : तुम पापा की लाडली हो और मैं मम्मी का, इसलिए मैं मम्मी को मनाता हूँ, तुम पापा को मनाओ, हम दोनों का काम हो जाएगा।
वंशिका : बिल्कुल सही कहा, तुमने भैया। पापा मेरी बात कभी नहीं टालते।
वरुण : फिर तो मजा आ जाएगा गोवा घूमने का। मैं तो अभी से तैयारी शुरू कर देता हूँ।
वंशिका : रुको-रुको, पहले सब को राजी हो तो हो जाने दो।
वरुण : हाँ-हाँ हो जाएंगे मम्मी-पापा मान जायेंगे।
वंशिका : आज शाम को पापा आएंगे तो मैं बात करती हूँ, और फिर आज ही गोवा के टिकट बुक करा लेते हैं।
वरुण : हाँ यही ठीक रहेगा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
गोवा भमण करके लौट रहे दो छात्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/9645594
.............................................................................................................................................
फैशनपरस्त बहन और सादगी पसंद बहनों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10214502
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
thanks
Explanation:
for the Answer
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,