Hindi, asked by lovkush1045D, 1 year ago

'ग्रीष्म ऋतु की एक रात' पर अनुच्छेद लिखें​

Answers

Answered by arpita8137
5

भारत में ग्रीष्म ऋतु पर अनुच्छेद | Paragraph on Summer Season in India in Hindi

प्रस्तावना:

भारत इतना विशाल देश है कि इसे महाद्वीप कहा जा सकता है । यही वर्षभर एक-सा मौसम नहीं रहता । देश के एक भाग में सर्दी पड़ती है तो दूसरे भागों में भीषण गरमी ।

उदाहरण के लिए जब उत्तर के मैदानी इलाकों में भयंकर लू चलती है, तो शिमला, नैनीताल, मसूरी और दार्जलिग जैसे पर्वतीय क्षेत्र बहुत ठंडे होते हैं । इसी प्रकार जब भारत के पश्चिमी तट पर सर्दियों का मौसम होता है, तो पूर्वी तट पर वर्षा होती है । इस तरह भारत के विभिन्न भागों में तरह-तरह का मौसम पाया जाता है । यही हम भारत के मैदानी इलाकों में ग्रीष्म अपत का वर्णन करेंगे ।

भयंकर गर्मी:

भारत के मैदानों में ग्रीष्म ऋतु के दौरान सर्वाधिक गरम मौसम रहता है । यह बड़ा कष्टप्रद होता है । इन दिनों सूर्य की किरणें पृथ्वी पर सीधी पड़ती हैं । इसलिए इन दिनों धूप में बैठना या चलना बड़ा कठिन होता है । दोपहर के समय तो घर से बाहर निकलने का मन ही नहीं करता ।

गर्मी बड़ी भीषण होती है और सूरज की रोशनी से ऑखें चौंधियाने लगती हैं । इस ऋतु में केवल प्रातःकाल ही कुछ काम किया जा सकता है । अमीर आदमी अपने घरों में एयर कंडीशनिंग करवा कर अथवा कूलरों के द्वारा उन्हें ठंडा रखते हैं । बिजली के पखे गरम हवा फेंकते है ।

इस में दिन का अधिकांश समय नष्ट हो जाता है । कभी इतनी गरम और धूल भरी हवायें चलने लगती हैं कि औखें और चेहरा तक जलने लगता है और नाक व मुँह में धूल और बालू के सूक्ष्म कण घुस जाते हैं और सारे दिन मुँह किसकिसाता है । दिन भर बडी प्यास लगती है । मन करता है कि सारे दिन ठडा पानी पिया जाये और कुछ न किया जाये ।

स्कूल और कालेजों में छुट्‌टी:

ग्रीष्म के प्रारम्भ से ही स्कूलों और कॉलेजों का समय बदलकर प्रातःकाल का कर दिया जाता है । अधिक गरमी के दिनों में स्कूलों और कॉलेजों में ग्रीष्मावकाश हो जाता है । जुलाई में मध्य तक जब ग्रीष्म ऋतु समाप्त हो जाती है, तभी स्कूल-कालेज खुलते हैं ।

इन दिनों स्कूलों के दफ्तर आदि भी केवल सुबह के समय खुलते हैं । सरकारी दफ्तरों में कूलरों या खसखस की टट्टियों की व्यवस्था करके उन्हें ठंडा रखने का प्रयास किया जाता है । घरों में भी चिक, पर्दे या कूलर आदि लगाकर यथाशक्ति गरमी से बचने का प्रयास किया जाता  है

Similar questions