ग्रीष्मावकाश कार्य -(1)हमारे दैनिक जीवन में कोविड अर्थात 'कोरोना' बीमारी का क्या प्रभाव पड़ा ।इस पर अपने विचार और सुझाव लिखते हुएलगभग 200 शब्दों में या उससे अधिक शब्दों में एक निबंधात्मक लेख लिखिए।- यह कार्य हिंदी की कॉपी में ही करना है।
Answers
हमारे दैनिक जीवन में कोविड अर्थात 'कोरोना' बीमारी का क्या प्रभाव पड़ा ।
आज के समय में हमारे दैनिक जीवन में कोरोना' बीमारी का प्रभाव दुनिया के सभी लोगों पर पड़ा हुआ | बीमारी के कारण बहुत से लोग बेघर हो गए है | लोगों के कारोबार बंद हो रहे है | बेरोजगारी स्थिति बढ़ती ही जा रही है | बच्चों के स्कूल बंद होने के कारण उनका भविष्य खतरे में है |
लोग अधिक संख्या में बीमार हो रहे है , इसके कारण लोगों अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही है | आए दिन लोग मर रहे है | बहुत से परिवारों को दुखों का सामना करना पड़ रहा है |
कोरोना' बीमारी से बचने के सुझाव :
इस वायरस के संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय सामाजिक दूरी बनाए रखना, पर्याप्त सुरक्षा मानक अपनाना, साबुन से नियमित रूप से हाथ धोना, वायरस संक्रमित लोगों से दूर रहना आदि है।
भीड़ वाली जगहों में जाना बंद करना होगा |
शुद्द भोजन पर गर्म पानी का सेवन करना चाहिए |
घर में रहकर ही अपने आप को ज्यादा सुरक्षित रख सकते है |