Hindi, asked by rachnabarthwal22, 4 months ago

ग्रीष्मावकाश में अपने विद्यालय में खेल - कविर
आयोजित करवाने हेतु निवेदन करते हुए
प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by devsrivastava62
2

Explanation:

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

विकटर पब्लिक स्कूल

नवीन शाहदरा, दिल्ली

विषय : ग्रीष्मकालीन खेल-शिविर का आयोजन

मान्यवर निवेदन है कि अगले माह से स्कूल ग्रीष्मावकाश के लिए बंद हो रहा है। हमारा छात्र-संघ इस ग्रीष्मावकाश में दस दिवसीय खेल-शिविर का आयोजन करवाना चाहता है। इससे छात्र-छात्राओं में खेल के प्रति रुचि जागृत होगी तथा उन्हें विभिन्न खेलों की बारिकियाँ जानने व नया बहुत कुछ सीखने का अवसर भी प्राप्त हो सकेगा। यह शिविर हर दृष्टि से उपयोगी रहेगा। हमारे खेल शिक्षक ने इस आयोजन के प्रति अपनी सहमति दे दी है। इस खेल शिविर के लिए आवश्यक खेल सामग्री उपलब्ध कराने का जिम्मा अधिभावक शिक्षक संघ ले रहा हैं।

आपसे विनम्र प्रार्थना है कि आप इसी ग्रीष्मकालीन शिविर के आयोजन की स्वीकृति प्रदान करें तथा उचित कदम उठायें। आपकी अति कृपा होगी।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

_____ (हैड ब्वाय)

दिनांक

Similar questions