Hindi, asked by deviamrita862, 1 month ago

ग्रीष्मावकाश में भ्रमण हेतु कहाँ जाए और क्यों?​

Answers

Answered by thedarkleap
6

Answer:

कश्मीर जाने में पर्यटकों की दिलचस्पी बढ़ रही है. घूमने के लिए भारत का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर जून में छुट्टियां बिताने के लिए शानदार है. आप दिल्ली से श्रीनगर की सीधी फ्लाइट ले सकते हैं. अगर आप चाहें तो ट्रेन से जम्मू जाने के बाद श्रीनगर के लिए कैब भी ले सकते हैं.

एक बार यहां पहुंचने के बाद आप साईट घूमने के लिए भी टैक्सी कर सकते हैं. बेहतर यह होगा कि आप यहां आने से पहले ही घूमने वाली जगह की लिस्ट बना लें. डल लेक, कई गार्डेन, गोंडोला और शिकारा यहां देखा जा सकता है. ठहरने के लिए आप श्रीनगर में हाउस बोट या पहलगाम एवं गुलमर्ग में थ्री स्टार होटल चुन सकते हैं.

हमने श्रीनगर में दो रात ठहरने और एक रात पहलगाम एवं एक रात गुलमर्ग में ठहरने के हिसाब से प्लान बनाया है. इसके साथ ही हमने जिन पैकेज को चुना है, उनमें श्रीनगर में तीन रात एवं पहलगाम एवं गुलमर्ग में एक-एक रात ठहरने की व्यवस्था है.

Mark as brainliest to let others know the correct answer and vote for it by clicking on ♥ button

Answered by kiradesakharam348
2

Answer:

kasamir ja chay koy ki oah ki ka mosam aacha ha or dolon bhara modem rahta

Similar questions