ग्रीष्मावकाश में पर्वतीय यात्रा के दौरान आप अपने मित्र के घर ठहरे वहां आवभगत के लिए मित्र को आभार पत्र लिखिए।
Answers
ग्रीष्मावकाश में पर्वतीय यात्रा के दौरान आप अपने मित्र के घर ठहरे वहां आवभगत के लिए मित्र को आभार पत्र लिखिए।
मोहित ,
23 डी सेक्टर न्यू शिमला |
शिमला
प्रिय मित्र ,
हेल्लो मोहित कैसे हो ? आशा करता हूँ की तुम ठीक होगे | मैं अच्छे से घर पहुंच गया हूँ | तुमने मेरी ग्रीष्मावकाश को यादगार बना दिया है , पर्वतीय यात्रा करने में मुझे बहुत आनन्द आया | तुमने अपने घर में ठहराया और मेरा बहुत अच्छे से ध्यान रखा | मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं अपने घर में हूँ | तुमने मुझे अपनेपन जैसा ही महसूस करवाया | मुझे अच्छा लगा | मैं इसके लिए तुम्हारा बहुत आभार करना चाहता हूँ | तुम बहुत अच्छे हो सच्चे मित्र हो | तुम्हारे माता-पिता ने भी मुझे तुम्हारे जैसा प्यार दिया | दिल से आप सबको के बार बहुत-बहुत आभार |
अपना ध्यान रखना , मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |
तुम्हारा मित्र |
रमन |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...
https://brainly.in/question/12123997
Aapka mitra videsh yatra par ja raha hai usko shubhkamnaye vyakta karte hue patra likhiye
Answer:
thanks for the class oh gg from where Android apps development Android