Hindi, asked by Abhinavsingh34133, 11 months ago

ग्रीष्मावकाश में विद्यालय में नाट्य प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का अनुरोध करते हुए विद्यालय की प्रधनाचार्य को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
30

ग्रीष्मावकाश में विद्यालय में नाट्य प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का अनुरोध करते हुए विद्यालय की प्रधनाचार्य को पत्र लिखिए​?

सेवा में,  

प्रधानाचार्य जी,  

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल,

शिमला,  

दिनांक-3-09-2019  

विषय - ग्रीष्मावकाश में विद्यालय में नाट्य प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का अनुरोध करते हुए विद्यालय की प्रधनाचार्य को पत्र

महोदया जी,

            सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल के दसवीं क्क्षा ‘ए’ का छात्र हूं। महोदय    ग्रीष्मावकाश में विद्यालय में नाट्य प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाने के लिए अनुरोध करना चाहते है | हम सभी छात्र नाट्य प्रशिक्षण शिविर से कुछ सीखना चाहते है | हम सभी छात्रों को नाट्य प्रशिक्षण शिविर की जरूरत है | आशा करता हूँ आप इस विषय में विचार करेंगे |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

शालेय बैंड पाठक के लिए आवश्यक सामग्री खरीदने हेतु अपने विद्यालय के नाते अनुमति मांगते हुआ पत्र लिखो

https://brainly.in/question/14025206

Answered by manthan3432
19

Explanation:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी,

__________ (विद्यालय का नाम) विद्यालय,

__________ (शहर)।

दिनांक: __________

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा _______ का छात्र हूं। ग्रीष्मकालीन अवकाश आरम्भ हो गए हैं और इतनी लम्बी अवधि में करने के लिए हमारे पास ज्यादा कुछ नहीं है। अधिक से अधिक कुछ दिन कहीं घूमने चले जाएंगे उसके बाद समय का कोई सदुपयोग नहीं हो पाएगा।

आपसे प्रार्थना है कि इन छुट्टियों में विद्यालय में किसी खेल शिविर का आयोजन किया जाए जिससे अपने स्वास्थ्य के साथ साथ हमारे विद्यालय के खिलाड़ियों का भी उचित अभ्यास हो जाएगा और हमारे विद्यालय के खेल का स्तर भी अच्छा हो जाएगा जिससे आने वाली खेल प्रतियोगिता में हमारा विद्यालय अच्छा प्रदर्शन कर सकेगा।

छात्रों का समय भी एक सकारात्मक कार्य में व्यतीत होगा।

आपसे अनुरोध है कि इस विषय को गम्भीरता पूर्वक लेकर विद्यालय में एक खेल शिविर का आयोजन किया जाए।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

_________ (अपना नाम)

_____ कक्षा

please mark me as brainlist

Similar questions