Hindi, asked by gargshrasti6, 2 months ago

ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान कोरोना वायरस से उपजे नए माहौल एवं अपने अनुभवों के बारे में लिखिए।​

Answers

Answered by Roshnipatro16377
17

Answer:

YOUR ANSWER IS..

Explanation:

ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान कोरोनावायरस से उपजे नए माहौल एवं अपने अनुभवों के बारे में लिखो-----हमेशा हम ग्रीष्मकालीन अवकाश को बड़े ही खुशियों के साथ मनाते हैं परंतु इस स्थिति में हम इस देश में कालीन अवकाश को दुख के साथ मनाए गए हैं इस वायरस के दौरान हमें अपने जो खुशियों के पलों को दुख में परिवर्तित करने में मजबूर हो रहे थे इस स्थिति में कोई कैसे भला अपनी खुशियों को मना सकता है क्योंकि लाखों-करोड़ों लोग अपनी जान गवा रहे हैं कोई बीमारी में ग्रस्त हो रहा है इस दौरान किसी को भी खुशी का भाव उत्पन्न नहीं होता है जब भी छुट्टियां आती थी तो हमेशा हमें खुशी होती थी कि चलो अभी हमें छुट्टी मिली है आज हम यह करेंगे वह करेंगे सोएंगे खाएंगे पर अभी ना सोने का है ना खाने का कोई मतलब है इस विषम कालीन अवकाश में सभी को शिव शक्ति का ही भरपाई करना पड़ा है|

Similar questions