Social Sciences, asked by am9651946, 1 month ago

ग्रेट बैरियर रीफ क्या है वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by tinkik35
3

Answer:

ऑस्ट्रेलिया के उत्तर - पूर्वी तट के साथ-साथ समुद्र में एक विशाल प्रवालभित्ति ( मूंगे की चट्टान ) पाई जाती है इसे ग्रेट बैरियर रीफ कहा जाता है | इस विश्व प्रसिद्ध प्रवालभित्ति की लंबाई 1,920 किलोमीटर है जो तट से 11 किलोमीटर से लगभग 100 किलोमीटर दूर तक फैली है |प्रवाल एक प्रकार के छोटे समुद्री जीव होते हैं जो समुद्र की तली के चट्टानों से चिपके रहते हैं |प्रवाल उष्णकटिबंधीय समुद्रों के स्वच्छ और उथले जल में ही अच्छी तरह पनपते हैं |प्रवाल जीवो के मरने पर उनके अस्थि पंजर अपने स्थान पर ही जम जाते हैं |और नए प्रवाल उनके ऊपर जन्म ले लेते हैं प्रवाल के अस्थि पंजरो के इस विशाल जमाव को प्रवालभित्ति कहते हैं |

Similar questions