Hindi, asked by chindarkarjay6935, 1 year ago

ग्रंथ हमारे गुरु ' चर्चा किजीये तथा अपने विचार लिखिये

Answers

Answered by nainjaat4416
36
जी यह बात सौ प्रतिशत सच है क्योंकि यह ग्रंथ ही हैं जो अपने अंदर ज्ञान का अपार समंदर समाए हुए हैं।
Answered by Priatouri
64

ग्रंथ हमारे गुरु है I ग्रंथों से ही मनुष्य ज्ञानी से ज्ञानी हो सकता है I ग्रंथों से अभिप्राय एक ऐसी पुस्तक जिसमें हमारे धर्मों के बारे में लिखा है अथवा जिन स्रोतों से हमें हमारे धर्मो की जानकारियां प्राप्त होती है I ग्रंथ एक ऐसी शिक्षा है जो कुछ ना कह कर अथवा बोल कर भी हमारे सभी प्रश्नों के उत्तर दे सकती है I ग्रंथ हमारे गुरु है ग्रंथों से ही हमें अपने धर्मो रीति-रिवाजों का ज्ञान प्राप्त होता है I ग्रंथों में लिखी हुई बातों से हमें सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा मिलती है I ग्रंथ ही हमारे जीवन में प्रकाश फैलाता है I ग्रंथों में ज्ञान का भंडार है I इन सब को देखते हुए हम कह सकते हैं कि ग्रंथ हमारे गुरु हैं I ग्रंथों से बड़ा कोई गुरु नहीं होता।

Similar questions