Hindi, asked by lighy1897, 1 year ago

ग्रंथालय स्वप्न पहेली कांच पर कहानी in short

Answers

Answered by mchatterjee
12

रामायण और महाभारत को हम ग्रंथ के रूप में जानते ही हैं और मेरे घर में तो ग्रंथों का ग्रन्थालय विशाल मात्रा में मौजूद हैं। मगर मुझे यह समझ नहीं आता की मुझे बार बार ग्रंथों के स्वप्न क्यों आते हैं। स्वप्न में मैं खाली पैर कांच के टुकड़े के ऊपर चलती हुई कहीं दूर पहेली को सुलझाने को भाग रही हूं और बार एक कोने में ग्रंथ से टकराते हुए वापस कांच के ऊपर चल रही हूं।

Answered by sai4180
4

यह पहले भी अजीब होती है । कभी आसान से सवाल पूछकर हमे हंसाती है । फिर कठिन प्रश्न देकर हमे रुलाती है ।

मेरे पाठशाला मे रामायण महाभारत जैसे बडे बडे ग्रंथों का ग्रंथालय है । जहाॅ पर कई भाषाओं के पुस्तक उपलब्ध है।

बार बार स्वप्न देखना अच्छा नही लगता है । मगर कभी कभी सपने का देखने भी बुरा होता है ।

कांच जैसा साफ और बेदाग होना चाहिए । जीवन जहाॅ कोई लांछन न हो ।

Similar questions