गुरुवर तुम्हीं बता दो, किसकी शरण में जायें।जिसके चरण में गिरकर,.....व्यथा सुनायें॥अज्ञान के तिमिर ने, चारों तरफ से घेरा।क्या रात है प्रलय की, होगा नहीं सवेरा।पथ और प्रकाश दो तो, चलने की शक्ति पायें।जीवन के देवता का, करते रहे निरादर।कैसे करें समर्पित, जीवन की जीर्ण चादर।यह पाप की गठरिया, क्या खोलकर दिखायें॥माना कपूत हैं हम, क्या रुष्टï रह सकोगे।मुस्कान प्यार अमृत, क्या दे नहीं सकोगे।दाता तुम्हारे दर से, जायें तो किधर जाय
Answers
Answered by
3
apne ghar...very easy
Similar questions