Social Sciences, asked by geetu28, 5 months ago

गिरफ्तारी और सजा में अंतर बताइए​

Answers

Answered by GuriSingh07
1

Answer:

एक गिरफ्तारी एक सजा से काफी अलग है और दोनों स्थितियों में एक आपराधिक बचाव वकील गिरफ्तारी के आसपास के मुद्दों और निम्नलिखित जांच से निपटने में विशेष रूप से सहायक हो सकता है। एक गिरफ्तारी को मरियम-वेबस्टर डिक्शनरी द्वारा "कानून के अधिकार द्वारा हिरासत में लेने या रखने के कृत्य" के रूप में परिभाषित किया गया है।

PLEASE MARK AS BRAINLIEST AND ALSO FOLLOW ME

Answered by UsmanSant
1

गिरफ्तारी और सजा में मुख्य अंतर ये है कि गिरफ्तारी जुर्म करने के बाद की जा सकती है, परंतु सजा जुर्म सिद्ध होने के बाद दी जाती है।

  • जब कोई व्यक्ति कोई जुर्म करता है या उस पर किसी भी प्रकार का दोषारोपण होता है। तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है।
  • परंतु जब किसी व्यक्ति के खिलाफ कोई दोषारोपण हो, और उसके खिलाफ मुकदमा चलने पर उसका दोष सिद्ध हो जाए तब उसे सजा दी जाती है।
  • अत: हर गिरफ्तारी पर यह जरूरी नहीं की वह व्यक्ति गुनाहगार हो। परंतु सजा तभी दी जाती है जब उसका गुनाह साबित हो जाए।

#SPJ2

Similar questions