Hindi, asked by Anonymous, 11 months ago

गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले किसी मौका परस्त काल्पनिक पात्र पर आधारित एक कहानी लिखिए।

Answers

Answered by prabhakulshrestha
7

Answer:

लाइव

खबरें

विज्ञान

गिरगिट के रंग बदलने का रहस्य सुलझा

12.03.2015

गिरगिट के रंग बदलने को लेकर अब तक वैज्ञानिक जो दावा करते थे, वो गलत निकला. असल में गिरगिट की त्वचा में कई रंग होते ही नहीं हैं. तो फिर कैसे बदलता है रंग.

गिरगिट विपरीत लिंग को रिझाने और शिकार व शिकारी को धोखा देने के लिए अपना रंग बदल लेता है. वैज्ञानिक लंबे समय से जानना चाहते थे कि गिरगिट ये सब कैसे कर लेता है. कुछ वैज्ञानिकों ने दावा किया कि गिरगिट की त्वचा में खास तरह के वर्णक (पिगमेंट) होते हैं जो रंग बदलते हैं.

लेकिन अब जिनेवा यूनिवर्सिटी के जीव विज्ञानियों ने इस दावे के खारिज कर दिया. रिसर्चर मिषेल मिलिनकोविच के मुताबिक, "हम अचंभित हो गए. पहले ये सोचा जाता था कि गिरगिट वर्णक के सहारे रंग बदलता है. लेकिन असली मामला पूरी तरह अलग है और इसके पीछे शारीरिक प्रक्रिया है."

शोध के दौरान जिनेवा यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों को पता चला कि वयस्क पैंथर गिरगिट माहौल के हिसाब से पहले हरे से पीला या नारंगी और नीले से सफेद होता है. इसके बाद वो काला पड़ने लगता है.

रंग बदलने वाले ज्यादातर जीवों में मेलनिन नामका वर्णक होता है. यह मेलानोफोरस नामक कोशिकाओं में घटता बढ़ता रहता है. इसी वजह से त्वचा का रंग बदलता है.

Similar questions