Hindi, asked by aratiyadav318, 29 days ago

ग्रह का दो विशेषता बताएं जो उत्तर से दक्षिण की ओर घूमता है​

Answers

Answered by arti260282
0

Answer अरुण ग्रह का नाम आकाश के रोमन देवता के नाम पर रखा गया है

अरुण सूर्य से सातवां दूरतम ग्रह है

अरुण ग्रह की खोज 1781 में विलियम हरशेल ने की थी

अरुण ग्रह की सूर्य से ओसत दूरी 286,90 ,39 ,000 किलोमीटर है

अरुण ग्रह का ओसत व्यास 51,400 किलोमीटर तथा द्रव्यमान 8.6 है

अरुण ग्रह के 27 उपग्रह है इसके प्रमुख उपग्रह टिटेनिया, ओबेरोन ,अम्ब्रेइल,एरियल ,मिरांडा ,ये सभी है

अरुण ग्रह अपने अक्ष के सापेक्ष में पूर्व से पश्चिम की ओर घूमता है

अरुण ग्रह पर सुर्योदोय पश्चिम दिशा में तथा सूर्यास्त पूरब में होता है

अरुण ग्रह पर दिन लगभग 11 घन्टे का होता है

अरुण ग्रह के चारो ओर वलय पाए जाते है इन वलयो में अल्फा बीटा ,गामा व एप्सीलान प्रमुख वलय है

Similar questions