*ग्रहण की जानकारी..*
आज दिनांक 21 जून रविवार को खंडग्रास सूर्यग्रहण होगा जो कि भारत में दिखेगा।
ग्रहण का स्पर्श(लगना): सुबह 10.09
ग्रहण का मोक्ष(छूटना): दोपहर 01.43
ग्रहण का सूतक(छाया): दिनांक 20 जून शनिवार को रात 10.09 से दूसरे दिन दोपहर 1,48 तक।
सूर्य ग्रहण में विशेष करने योग्य।
यह समय साधना का समय होता है।
11 बार गायत्री मंत्र का जाप करें
11 ही बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।
निम्नलिखित सूर्य के मंत्रों का जाप करें
10 मिनट कम से कम सूर्य का ध्यान करें।
ग्रहण के पश्चात गाय को गुड़, रोटी व पालक जरूर खिलाएं।
बच्चों में बिस्कुट के पैकेट बाटे।
दान करें जो भी आपकी इच्छा हो जो भी मन में हो।
*अनाज जरूर दान करें ।*
ग्रहण के समय में कुछ ना खाएं, केवल पानी पी सकते हैं।
*खाने पीने की सभी वस्तुएओ मे तुलसी का पता डाले ग्रहण से पूर्व।*
फ़्रीज़ मे प्रत्येक खाने मे तुलसी दल रखे।
सावधानियां जो गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखना चाहिए ।
नुकीली वस्तुएं चाकू छुरी कांटा कैंची ब्लेड इत्यादि से दूर रहें।
और इनका प्रयोग ना करें।
आराम करें , पानी पी सकते हैं। कुछ खाना नहीं ग्रहण के काल में।
महामृतंजय मन्त्र :
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिम पुष्टि वर्धनम ।
उर्वारुकमिव बंधनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात ।।
आचार्य विजय।
श्री हनुमान धाम
1 ओम मित्राये नम
2 ओम रवेय नम
3 ओम सुर्याय नम
4 ओम भानवे नम
5 ओम खगाये नम
6 ओम पुष्णे नम
7 ओम हिरनगर्भाये नम
8 ओम मरिचये नम
9 ओम आदित्याये नम
10 ओम सवित्रे नम
11 ओम अर्काये नम
12 ओम भास्कराये नम
13 ओम श्री सावित्रे सुर्य नाराणाए नम।
Answers
Answered by
1
Answer:
ग - सालिम अली की चिंता दूर करन के लिए आप क्या करेंगे ? कोई दो बिंदु लिखिए ।
Similar questions