Hindi, asked by jagdeepkaurbhandal, 8 months ago

ग्रहणी वह नौकरानी के मध्य संवाद को लगभग 50 शब्दों में लिखिए ​

Answers

Answered by preranarajnag2809
0

यह मालिक का मतलब गृहणी है......

मालिक- रामू! यहाँ आओ। ये सब क्या है?

नौकर( रामू)- हाँ, मालिक! बताइए।

मालिक- घर में कितनी गंदगी हो रखी है। तुम पूरा दिन करते क्या हो?

नौकर- मालिक मैंने तो सफाई की थी। शायद ये जगह रह गई होगी।

मालिक- तुम आजकल बहुत आलसी और कामचोर होते जा रहे हो।

नौकर- माफ कर दीजिए। आगे से ऐसा नहीं होगा।

I hope it helps you

Similar questions