Hindi, asked by mahi1211, 1 month ago

(ग) रसीला कौन था? इस समय रसीला के मन में रमज़ान तथा अपने साहब के विषय
में क्या भाव उत्पन्न हुए?

Answers

Answered by itzPapaKaHelicopter
4

उत्तर:

  • बात अठन्नी कहानी का मुख्य पात्र रसीला है . वह एक गरीब व्यक्ति है . वह बाबू जगत सिंह के यहाँ नौकर है . सिर्फ दस रुपये के मासिक वेतन पर वह कई बर्षों से जगत सिंह के यहाँ काम कर रहा है। रसीला ने जब रमजान को बताया कि उसके मालिक जगत सिंह ने पाँच सौ रूपए की रिश्वत ली है। तो इस पर रमजान ने कहा यह तो कुछ भी नहीं उसके मालिक शेख साहब तो जगत सिंह के भी गुरु हैं, उन्होंने भी आज ही एक शिकार फाँसा है हजार से कम में शेख साहब नहीं मानेंगे। इस प्रकार यहाँ पर मालिकों के रिश्वत के गुनाह की चर्चा की जा रही है।

 \\  \\  \\  \\ \sf \colorbox{gold} {\red(ANSWER ᵇʸ ⁿᵃʷᵃᵇ⁰⁰⁰⁸}

Answered by avinashkesarwani24
2

Explanation:

बात अठन्नी कहानी का मुख्य पात्र रसीला है . वह एक गरीब व्यक्ति है . वह बाबू जगत सिंह के यहाँ नौकर है . सिर्फ दस रुपये के मासिक वेतन पर वह कई बर्षों से जगत सिंह के यहाँ काम कर रहा है। रसीला ने जब रमजान को बताया कि उसके मालिक जगत सिंह ने पाँच सौ रूपए की रिश्वत ली है। तो इस पर रमजान ने कहा यह तो कुछ भी नहीं उसके मालिक शेख साहब तो जगत सिंह के भी गुरु हैं, उन्होंने भी आज ही एक शिकार फाँसा है हजार से कम में शेख साहब नहीं मानेंगे। इस प्रकार यहाँ पर मालिकों के रिश्वत के गुनाह की चर्चा की जा रही है।

Similar questions