Hindi, asked by amankumar1415798362, 1 year ago

गिरती बूँदे तरुओं से छन के॥
चम-चम बिजझम-झम-झम-झम मेघ बरसते हैं सावन के।
छम-छम-छम ली चमक रही छिप उर में घन के॥
थम-थम दिन के तम में सपने जगते मन के॥


उपर्युक्त काव्याँश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए_
(क) कवि ने किस महीने का वर्णन किया है?
(ख) छम-छम-छम की ध्वनि कहाँ से आती है?
(ग) बिजली कहाँ चमक रही है?
(घ) इन पंक्तियों का उपयुक्त शीर्षक दें।
(ड़) वाक्य रचना १. सावन २. जगत

Answers

Answered by Gautam308
4
1. कवि ने अगस्त के महीने का वर्णन किया है ।
2. छम छम छम की ध्वनि छिपे हुए घनो में से आती है ।
3.बिजली उपर आकाश में चमक रही है ।
4. १. सावन के महीने में लोग शिव जी की पूजा करते है ।
२. ईश्वर जगत में अवतार लेते है ।

आशा करता हूँ कि यह उत्तर आपको पसंद आए ।



प्लीज़ इसे ब्रैनलीस्ट मार्क कर देना ।
Answered by ravulamanohar7
0

Explanation:

बूंदे कहाँ से छनकर गिरती है?

Similar questions