Social Sciences, asked by hukamsinghkullu, 2 months ago

गौरव वापसी पर लद्दाख से किस रास्ते से आया​

Answers

Answered by RvChaudharY50
6

प्रश्न :- गौरव वापसी पर लद्दाख से किस रास्ते से आया ?

उतर :- लद्दाख से वापिस आते समय गौरव ने लेह से श्रीनगर का रास्ता पकड़ा l वह कारगिल होते हुए श्रीनगर पहुंचा l कुछ दिन श्रीनगर में रहने के पश्चात वह जम्मू शहर की तरफ रवाना हुआ l जम्मू से दिल्ली होते हुए वह अपने घर मुंबई आया l

यह भी देखें :-

श्रीनगर में गौरव क्या देखकर हैरान था

https://brainly.in/question/39840722

Answered by shishir303
2

गौरव वापसी पर लद्दाख के लेह से श्रीनगर के रास्ते वापस आया।

✎... ‘बसेरा ऊँचाई पर’ पाठ में गौरव जानी वापसी के लिये पहले लद्दाख के लेह से कारगिल पहुंचा और कारगिल से श्रीनगर का रास्ता पकड़ कर वापस आया। वापसी की यात्रा में गौरव कुछ दिनों श्रीनगर में रहा। फिर श्रीनगर से जम्मू शहर होते हुए गौरव ने वापस अपने शहर मुंबई की राह पकड़ी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions