Hindi, asked by rameshkumarmishra106, 1 month ago

गैस वॉशिंग मशीन की विशेषता बताते हुए 25 से 50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए​

Answers

Answered by devdrall11223344
0

Answer:

अगर आप कपड़ों को हाथ से धो रहे हैं तो पहले आप कपड़ों को भिगोएंगे, फिर कुछ देर बाद १-१ कर कपड़ों को रगड़कर धोएंगे फिर इसे खंगालेंगे, निचोड़ेंगे और अंत में इसे सुखाने के लिए डोरी पर टांगेंगे। और इस तरह यह पूरी प्रक्रिया करने में आपका अच्छा ख़ासा समय ख़र्च होगा।

अगर वहीं सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते हैं तो आप बहुत कम समय में बिना ज़्यादा मेहनत के कई कपड़े धो सकते हैं। दरअसल, सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन में दो ड्रम होते हैं, एक ड्रम में कपड़े धोए जाते हैं और दूसरे में निचोड़कर सुखाए जाते हैं। और इस तरह कम समय में कपड़े धुल और सूख जाते हैं। इतना ही नहीं, वॉश सायकल का इस्तेमाल कर आप एकसाथ सभी कपड़ों को खंगाल भी सकते हैं।

Similar questions