Hindi, asked by 7bvikhayatbali, 8 months ago

ग) समाज का असली सुधार क्या है?​

Answers

Answered by ahanafoundation
1

Explanation:

समाज का असली सुधर ये है

pls mark me as brainliest

Attachments:
Answered by priyanayak0506
1

Answer:

जनता की नज़रों में सबसे पहले उसमें ज़िंदादिल गर्म खून होना चाहिये ताकि वह लक्ष्य पाने के लिये सामने खड़ी (या बैठी) चुनौती से आंखों में आंखें डाल कर अपनी बात कह सके। दूसरे, ज़िंदादिल नेता के पीछे एक ज़िंदादिल दलों का समूह होना चाहिये जिनके बीच जनता की ही तरह शत्रु के दमन को समवेत झेलने और मुसीबतों और भागदौड़भरा जीवन जीते हुए एक गहरा भाईचारा बन गया हो। यह याद रखने लायक है कि जब विज्ञान दुनिया को एक बना रहा था तब बड़ी सभ्यतायें भी आत्मरक्षा और व्यापार के लिये परस्पर निर्भर बनीं। जाते-जाते भी अंग्रेज़ जो धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र का यह कवच हमको थमा गये उसने हमको पहली बार दुनिया से बराबरी से सरोकार बनाने का अवसर दिया। लेकिन तमाम लंबी-चौड़ी लच्छेदार तहरीरों और विदेशी राष्ट्र प्रमुखों से गले मिलने के बावजूद आज भारत जितना अलग-थलग पड़ता दिख रहा है, वह चिंताकारक है।

Similar questions