Hindi, asked by sachitourism, 9 months ago

(ग) सम्मिलित कुटुंब के संबंध में श्रीकंठ सिंह और उनकी पत्नी के विचारों का अंतर स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by shishir303
43

O  सम्मिलित कुटुंब के संबंध में श्रीकंठ सिंह और उनकी पत्नी के विचारों का अंतर स्पष्ट कीजिए।

► सम्मिलित कुटुंब के संबंध में श्रीकंठ सिंह और उनकी पत्नी के विचारों में बड़ा अंतर था। श्रीकंठ सिंह सम्मिलित कुटुंब के पक्ष में थे और चाहता था कि सब लोग मिलजुल कर रहे भले कितना भी मनमुटाव हो। जबकि श्रीकंठ की पत्नी आनंदी का स्वभाव तो अच्छा था और वह घर के सभी लोगों का सम्मान और आदर भी करती थी, परंतु सम्मिलित कुटुंब के संबंध में उसकी राय पति से भिन्न थी। आनंदी के अनुसार यदि बहुत कुछ समझौता करने पर भी परिवार के साथ निर्वाह करना मुश्किल हो तो अलग हो जाना ही बेहतर है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

बड़े घर की बेटी का केंद्रीय भाव।

https://brainly.in/question/14521549

.............................................................................................................................................

‘बड़े घर की बेटी’ श्रीकंठ का चरित्र चित्रण?

https://brainly.in/question/3526788

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by vedkishor2
13

Answer:

Explanation:

सम्मिलित कुटुंब के संबंध में श्रीकंठ सिंह और उनकी पत्नी के विचारों में बड़ा अंतर था। श्रीकंठ सिंह सम्मिलित कुटुंब के पक्ष में थे और चाहता था कि सब लोग मिलजुल कर रहे भले कितना भी मनमुटाव हो। जबकि श्रीकंठ की पत्नी आनंदी का स्वभाव तो अच्छा था और वह घर के सभी लोगों का सम्मान और आदर भी करती थी, परंतु सम्मिलित कुटुंब के संबंध में उसकी राय पति से भिन्न थी। आनंदी के अनुसार यदि बहुत कुछ समझौता करने पर भी परिवार के साथ निर्वाह करना मुश्किल हो तो अलग हो जाना ही बेहतर है।

Similar questions