Hindi, asked by rkguptarn4, 3 months ago

(ग) सत्यार्थ प्रकाश किस विधा की रचना है।
D​

Answers

Answered by rajpratap58
0

Answer:

Aakash kis Vidha ki Rachna hai

Answered by shishir303
0

सत्यार्थ प्रकाश एक धार्मिक ग्रंथ विधा की रचना है।

व्याख्या :

सत्यार्थ प्रकाश स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा रचित एक ग्रंथ है। इस ग्रंथ की रचना स्वामी दयानंद सरस्वती ने सन् 1875 ईस्वी में की थी, जिसमें उन्होंने आर्य समाज के सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार किया हैष इस ग्रंथ की रचना का मूल उद्देश्य हिंदू धर्म और वेदों के प्रति फैली गलत मान्यताओं का खंडन करना था तथा दूसरे अन्य धर्मों व पंथों के अनुचित मतों का खंडन करना था।

इस ग्रंथ के माध्यम से उन्होंने वेदों के महत्व का वर्णन किया है और हिंदू संस्कृति एवं वेदांत दर्शन की व्याख्या की है। इस ग्रंथ के माध्यम से उन्होंने सत्य को सत्य और गलत को गलत साबित करने का प्रयत्न किया है।

#SPJ3

Similar questions