ग) 'शेख-साहब तो उनके भी गुरु हैं'- वाक्य में 'शेख साहब' और 'उनके' शब्दों का प्रयोग किस-
किसके लिए किया गया है ? 'उनके भी गुरु हैं'- पंक्ति द्वारा क्या व्यंग्य किया गया है ?
is the question from Sahitya Sagar ICSE 9th class chapter 1 baat hai aanni ki
Answers
'शेख-साहब तो उनके भी गुरु हैं' इस वाक्य में 'शेख साहब' और 'उनके' शब्दों का प्रयोग ‘शेख सलीमुद्दीन’ और ‘जगत सिंह’ के लिए किया गया है। शेखसाहब का प्रयोग शेख सलीमुद्दीन के लिये किया गया है, जो जिला कचहरी में जज हैं और ‘उनके’ शब्द का प्रयोग ‘जगत सिंह’ के लिए किया गया है।
“बात अठन्नी की” पाठ में शेख सलीमुद्दीन के नौकर रमजान और जगत सिंह के नौकर रसीला के बीच वार्तालाप हो रहा है, जिसमें रसीला रमजान को बता रहा है कि उसके मालिक जगत सिंह ने 500 रुपये की रिश्वत ली है, इस पर रमजान कहता है यह तो कुछ भी नहीं उसके मालिक शेख साहब तो जगत सिंह के भी गुरु हैं, उन्होंने भी आज एक शिकार को फाँसा है और कम से कम हजार रुपए की रिश्वत ली होगी है।
इस तरह दोनों नौकर अपने अपने मालिकों के रिश्वतखोरी के गुनाह की चर्चा कर रहे हैं।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
“बात अठन्नी की” पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
बात अठन्नी की कहानी के आधार पर वर्तमान न्याय व्यवस्था पर अपने विचार प्रकट करते हुए इस कहानी का सारांश लिखिये।
brainly.in/question/125800
═══════════════════════════════════════════
रमजान की आँखों में कब और क्यों खून उतर आया?
https://brainly.in/question/11296711
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
hope it is helpful for you