गौशाला के पृबंधन में लापरवाही की शिकायत हेतु सम्पादक को पत्र लिखिए
Answers
Explanation:
kdjswkekskskskskaktats
गौशाला के प्रबंधन में लापरवाही की शिकायत हेतु संपादक को पत्र लिखिए
सेवा में,
श्रीमान संपादक महोदय,
अमर उजाला शिमला,
विषय: गौशाला के प्रबंधन में लापरवाही की शिकायत हेतु संपादक को पत्र
महोदय,
मेरा नाम श्याम शर्मा है , मैं शिमला जिले के ठयोग गाँव का रहने वाला हूँ | मैं अपने लोकप्रिय समाचार पत्र अमर उजाला के माध्यम से शिमला सरकार के अधिकारियों का ध्यान गौशाला के प्रबंधन में हो रही लापरवाही के बारे में बताना चाहता हूँ|
ठयोग गाँव गौशाला में पशुओं को अच्छे से नहीं रखा जा रहा है| उन्हें खाने के लिए रुखा-सुखा भोजन दिया जाता है| गौशाला में पानी की भी कोई भी व्यवस्था नहीं है| पशुओं को एक साथ-साथ रखा हुआ है| सभी पशुओं को भीड़ में रखा हुआ है | गौशाला की सफाई की और कोई ध्यान नहीं दिया जाता|
मेरी आप से प्रार्थना है आप इस समस्या को अपने अख़बार में छापे ताकी सरकार इस समस्या के लिए कदम उठाए | मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वे इस संबंध में कार्यवाही करें|
धन्यवाद!
भवदीय,
श्याम |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/16381460
अधिकाधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से कुछ स्वार्थी लोग आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी कर कृत्रिम अभाव पैदा कर बाजार में संकट खड़ा करते हैं। इस प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखिये।